तीन दिवसीय श्रीचन्द्र भगवान जयंती महोत्सव 28 से
जोधपुर। गुरू नानकदेव के सबसे बड़े सुपुत्र जगतगुरू श्रीचन्द्र भगवान की तीन दिवसीय जंयति दिनांक 28 अगस्त सोमवार से 30 अगस्त बुधवार तक चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 17 स्थित गुरू नानकदेव मंदिर मे श्रद्वा के साथ मनाई जाएगी।
मंदिर संचालक किशन उदासी ने बताया कि पहले दिन सुबह 10 बजे अखण्ड पाठ शुरू होगा। शाम को 6 बजे बाबा रामापीर मण्डली के भाऊ कन्हैयालाल व महिला मण्डली द्वारा संत्सग होगा। 30 अगस्त बुधवार को शहर के संतो का संत्सग तथा आशा मण्डली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद समाजसेवको का सम्मान होगा ।
मंदिर संचालक किशन उदासी ने बताया कि पहले दिन सुबह 10 बजे अखण्ड पाठ शुरू होगा। शाम को 6 बजे बाबा रामापीर मण्डली के भाऊ कन्हैयालाल व महिला मण्डली द्वारा संत्सग होगा। 30 अगस्त बुधवार को शहर के संतो का संत्सग तथा आशा मण्डली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद समाजसेवको का सम्मान होगा ।
No comments