Breaking News

बारावफात का जुलूस 2 दिसम्बर को, तैयारियों की समीक्षा, आतिशबाजी एवं वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध

अजमेर। जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी (बारावफात) का पर्व आगामी 2 दिसम्बर को मनाया जाएगा। इस दौरान दरगाह एवं आसपास के क्षेत्र में जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस के दौरान आतिशबाजी एवं किसी भी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। जुलूस में पानी व शरबत पिलाने के लिए लगायी जाने वाली स्टॉल भी सड़क से चार फीट से ज्यादा आगे नहीं निकाली जा सकेगी। पर्व से पूर्व नगर निगम, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण, बिजली एवं पेयजल आदि विभाग अपनी सभी तैयारियां 30 नवम्बर तक पूरी कर सूचित करेंगे।
   
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरविंद कुमार सेंगवा ने सोमवार को अपने कक्ष में बारावफात की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई, लावारिस जानवरों की धरपकड़ आदि कार्य समय रहते पूरे कर लें। इसी तरह सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर निगम क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरूस्त करने एवं पैचवर्क का कार्य पूरा करेंगे। विद्युत विभाग ढीले तारों को ऊंचा करने एवं विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का कार्य करेगा। इसी तरह पेयजल विभाग जुलूस से पूर्व प्रातः 8 बजे तक जल आपूर्ति कर देगा ताकि कहीं किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
   
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि जुलूस रूट  पर अवरोध हटाने जुलूस के दौरान विभिन्न स्थानों पर वाहनों की पूर्णतः पाबंदी तथा सुरक्षा उपाय के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाए। सेंगवा ने दरगाह एवं आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि वॉलिंटियर की भूमिका निभाएं ताकि आपसी सहयोग से जुलूस निकाला जा सके। जुलूस के दौरान किसी भी तरह की आतिशबाजी पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
   
बैठक में दरगाह नाजिम आई.बी.पीरजादा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोलाराम यादव, पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रीति चौधरी, सहायक नाजिम डॉ. मौहम्मद आदिल, सीओ दरगाह ओ.पी.मीना, दरगाह थाना एसएचओ मानवेन्द्र सिंह, हाजी शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, बरकत उस्मानी, हाजी मौहम्मद उमर, मंजूर अली, कोतवाली एसएचओ धर्मवीर सिंह, अमाद चिश्ती पार्षद, काजी मुनव्वर अली, सैयद राहत हुसैन, गंज एसएचओ सूर्यभान सिंह, मंसूर खां, हाजी सरवर सिद्दीकी, तौसिफ खान पठान, हुमायु खान, शफिकुर रहमान चिश्ती एवं डॉ. अब्दुल माजिद चिश्ती सहित अन्य अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments