एचकेएच स्कूल में बाल मेले का हुआ आयोजन
अजमेर। एच.के.एच. विद्यालय वैशाली नगर के प्रांगण में बाल दिवस के उपलक्ष्य में ’’बाल मेले’’ का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन विद्यालय प्रशासक अजय कुमार ठाकुर, प्राचार्य एच.के. सोनी के सानिध्य में अध्यक्ष मोतीलाल ठाकुर जी ने किया।
सांस्कृतिक संयोजिका ज्योति गोयल ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण झूले, कॉनीवॉल, कार रेस, पिनवॉल व रिंग गेम रहा। हल्की सर्दी वाले मौसम में भी बच्चों ने ठण्डी-ठण्डी कुल्फी और आइसक्रीम का लुफ्त उठाया। चाईनीज फूड- पास्ता, मंचूरियन, फ्रेंच फ्राई व क्रिस्पी कॉर्न की माँग खूब रही। समोसे, कचौड़ी, पावभाजी, आलू की टिकिया व छोले भटूरों ने अँगुलियाँ चाटने पर मजबूर कर दिया। वही दूसरी ओर पेटिस, बर्गर, क्रीम रोल, पेस्ट्री, स्वीजरोल, हॉटडॉग आदि का स्वाद भी खूब रहा। सुबह 9.00 बजे आरम्भ किए गए इस मेले में दोपहर 2.00 बजे तक सभी लोगों की भीड़ जमी रही।
विद्यालय प्रधानाध्यापिका रीना करना के अनुसार मेले की तैयारी पहले दो-तीन दिनों से चल रही थी। विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मेले के सफल आयोजन के लिये धन्यवाद के पात्र हैं।
सांस्कृतिक संयोजिका ज्योति गोयल ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण झूले, कॉनीवॉल, कार रेस, पिनवॉल व रिंग गेम रहा। हल्की सर्दी वाले मौसम में भी बच्चों ने ठण्डी-ठण्डी कुल्फी और आइसक्रीम का लुफ्त उठाया। चाईनीज फूड- पास्ता, मंचूरियन, फ्रेंच फ्राई व क्रिस्पी कॉर्न की माँग खूब रही। समोसे, कचौड़ी, पावभाजी, आलू की टिकिया व छोले भटूरों ने अँगुलियाँ चाटने पर मजबूर कर दिया। वही दूसरी ओर पेटिस, बर्गर, क्रीम रोल, पेस्ट्री, स्वीजरोल, हॉटडॉग आदि का स्वाद भी खूब रहा। सुबह 9.00 बजे आरम्भ किए गए इस मेले में दोपहर 2.00 बजे तक सभी लोगों की भीड़ जमी रही।
विद्यालय प्रधानाध्यापिका रीना करना के अनुसार मेले की तैयारी पहले दो-तीन दिनों से चल रही थी। विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मेले के सफल आयोजन के लिये धन्यवाद के पात्र हैं।
No comments