Breaking News

प्रचीन सिंधी मंदिर में महाआरती पर विशेष पूजन आम भंडारे का किया आयोजन

अजमेर। पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियो ने कार्यकारी अध्यक्ष नानक गजवानी और अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी के नेतृत्व में  गंज स्थित प्राचीन सिंधी मंदिर में चांद महोत्सव के अवसर और अमावस के अवसर पर विशेष पूजन का आयोजन किया और महाआरती के पश्चात आम भण्डारे का आयोजन किया गया।

अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने बताया कि प्राचीन सिंधी मंदिर में महाआरती एवं प्रसाद का भोग व पूजन आरती पण्डित दामोदर दाधीच ने संपन्न करवाई।

इस अवसर पर महासचिव रमेश लालवानी, भगवानदास भागचन्दानी, दिलीप सामनानी, मुनीम टेकचन्दानी, ललित देवानी,पुखराज जंगम, गोविन्द लालवानी, पीताम्बर दास भागचन्दानी, प्रीतमदास सबनानी, टीकमदास रूपानी सहित अन्य ने सेवाएं प्रदान की। भंडारे में पुलाव एवं साई भाजी के प्रसाद को वितरण किया गया।

No comments