Breaking News

मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध, मतगणना अभिकर्ता भी नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल

अजमेर। राजकीय पोलिटेक्निक काॅलेज  में  कल होने वाली मतगणना के दौरान मोबाइल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। किसी मतगणना अभिकर्ता को मोबाइल साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध है , ऐसे में कोई मतगणना अभिकर्ता  मोबाइल फोन साथ नहीं ले जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि मतगणना अभियकर्ता  जिस विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त है वे उसी विधानसभा क्षेत्र में अपनी निर्धारित गणन टेबल पर ही बैठ सकेगें उन्हें अन्य गणन टेबल पर अथवा अन्य गण कक्षों में जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता को फोटोयुक्त प्रवेश पत्र लगाना आवश्यक होगा।

No comments