Breaking News

LIVE : राजस्थान उपचुनाव Result : शुरुआती रूझानों में जीत की ओर अग्रसर कांग्रेस, 11वें राउंड के बाद मांडलगढ़ में बढ़त

Jaipur, Rajasthan, Rajastha ByElection, Rajasthan Bypoll Result, Ajmer Bypoll Result, Alwar Bypoll Result, Mandalgarh Bypoll Result, Rajasthan Bypoll Result Live
जयपुर। राजस्थान की अजमेर एवं अलवर लोकसभा एवं मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 29 जनवरी को हुए मतदान के बाद आज जिला मुख्यालयों पर वोेटों काउंटिंग की जा रही है। मतगणना में अभी तक के रुझानों के अनुसार सत्ताधारी दल भाजपा को अजमेर और अलवर में शिकस्त मिलती दिख रही है। वहीं मांडलगढ़ में 11वें राउंड के बाद कांग्रेस के विवेक धाकड़ आगे निकल गए हैं। इससे पहले 10 राउंड्स तक भाजपा के शक्ति सिंह हाड़ा आगे चल रहे थे।

प्रदेश की दो लोकसभा एवं एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव पर मतदान के बाद आज मतगणना की जा रही है, जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा को मात देते हुए प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है। अजमेर और अलवर में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भाजपा को पीछे छोड़ते हुए बढ़त का सिलसिला बना रखा है। वहीं मांडलगढ़ में भी 11वें राउंड के बाद अचानक से पासा पलट गया और कांग्रेस के विवेक धाकड़ आगे निकल गए हैं। इससे पहले 10 राउंड्स तक भाजपा के शक्ति सिंह हाड़ा आगे चल रहे थें

अभी तक के हुए राउंड्स की मतगणना के रुझानों के अनुसार, अजमेर में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा को पीछे छोड़ते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा करीब 22 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। इसी प्रकार से अलवर में भाजपा प्रत्याशी डॉ. जसवंत सिंह यादव को पीछे छोड़ते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. कर्णसिंह यादव करीब 35 हजार से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं मांडलगढ़ में भाजपा के प्रत्याशी शक्ति सिंह हाड़ा 10 राउंड्स तक आगे रहे, लेकिन 11वें राउंड की मतगणना के बाद अचानक से पासा पलट गया और कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ 116 वोटों से आगे निकल गए।

No comments