Breaking News

90 सिंधी विद्यार्थी हुए गोल्ड व सिल्वर मेडल से सम्मानित

जोधपुर।शाहिद हेमू कालानी चौराहे के पास स्थित सिंधु भवन मे सुबह 8 बजे संत नामदेव ट्रस्ट व सिंधी सेंट्रल पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय पुरुषोत्तमदास होतचंदानी व स्वर्गीय लक्ष्मण दास ईश्वरी बाई कलवानी की स्मृति मे 24 जून को सिंधी समाज के होनहार विद्यार्थीयो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें 90 विधार्थियों को स्वर्ण व रजत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

स्मारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व महापौर घनश्याम ओझा, एडवोकेट राजेश जोशी, राम तोलानी, लक्ष्मण खेतानी,मुरली गंगवानी, प्रभु ठारवानी, महेष खेतानी, खुशाल अयानी, हेमंत होतचंदानी विशिष्ट अतिथि थे। भामाशाह पीताम्बर होतचन्दनी व भगवान कलवानी के सहयोग से आयोजित इस समारोह मे सभी प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा साथ ही गुलाबराय ईश्वरी देवी ठारवानी की स्मृति में प्रतिभाओं को नगद राशि भेंट की गई।

सिंधी प्रिमियर लीग के आयोजको व विजेता टीम क्र्रिस्टल क्राकरी को सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन अशोक मूलचंदानी व योगेश चंगुलानी ने किया । सहसंयोजक कमलेश लिमानी व भरत आवतानी ने आभार जताया। इस अवसर पर गत सप्ताह राजस्थान सिंधी अकादमी की ओर आयोजित सिंधी आइडल प्रतियोगिता के संयोजकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज की विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह संस्थाए रही मौजूद :
जय झूलेलाल सोसायटी, सिंधी गुरूसंगत दरबार, सिंधु सेवा केंद्र, झूलेलाल मंडली सरदारपुरा, शक्तिनगर पंचायत, सिंधी हिन्दु पंचायत रातानाडा, बागर चौक, रसाला रोड, चांदपोल पंचायत, भारतीय सिंधु सभा, सिंधी कल्चरल सोसायटी, संत कवंरराम धर्मशाला प्रतापनगर, झुलेलाल महिला मण्डल, सिंधु सतनगर, कमला नेहरू मार्केट, मेहता मार्केट, त्रिपोलिया बाजार व्यापार संघ के वर्षिठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments