Breaking News

सिंधी धर्मशाला में मंदिर प्रागंण के जीर्णोदार व सौन्दर्यकरण का किया उद्घाटन

जोधपुर। प्रतापनगर स्थित संत कवंरराम सिंधी धर्मशाला में मन्दिर प्रागंण के नवीनीकरण (जीर्णोदार) व सौन्दर्यकरण का उद्घाटन समारोह 31 मार्च रविवार को किया गया। पंचायत अध्यक्ष अशोक मुलचंदानी व महासचिव प्रदीप वरदानी ने बताया कि प्रातः 8 बजे पंडित संजय, प्रत्यक्ष शर्मा के सानिध्य में पुजा, अभिषेक व हवन हुआ।

इस अवसर पर साध्वी नित्यमुकता, पं. नरेन्द्र शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी, राम तोलानी, लक्ष्मण खेतानी, कन्हैया लाल टेवानी मुरली गंगवानी, प्रेम थदानी, गणेश बिजानी, रमेश खटवानी, पूनम मोतियानी हरीश देवनानी, भगवान किकानी, राजकुमार परमानी, प्रीतम लालवानी, भगवान मुलानी, ओम भेरवानी, ललित फुलवानी ,सेवाराम मंगलानी एवं समस्त विभिन्न सिंधी संस्थाओं के प्रमुख मौजूद थे ।

इन्हे किया गया सम्मानित 
समारोह में युवा समाजसेवी कमल खेतानी, किशोर चंगुलानी,कमलेश लालवानी, ठाकुर मंगलानी .हरीश रामनानी, ललिता सुखनानी,जेठानंद लालवानी को सम्मानित किया गया।

No comments