"खरमोरया रो कैणों है, वोट जरूर देणो है" पटेल मैदान में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह
अजमेर। लोकसभा आमचुनाव में अजमेर जिले के शुभंकर पक्षी ‘‘खरमोर‘‘ का रंग जमने लगा है। मतदान जागरूकता के लिए आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत आज पूरे जिले में प्रभात फेरियाँ निकाल कर आमजन से आगामी 29 अप्रेल को मतदान अवश्य करने की अपील की गई। स्कूली बच्चों ने शुभंकर खरमोर के जरिए अपने अभिभावकों और आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
मतदान जागरूकता के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम आज पटेल मैदान पर आयोजित किया गया। शहर के विभिन्न स्कूलों से प्रभात फेरियाँ निकाली गई। यह प्रभात फेरियाँ पटेल मैदान पर एकत्र हुई। स्कूलों के विद्यार्थी बैंड, मजीरे और लाउड स्पीकर के साथ मतदान जागरूकता के नारे लगाते चल रहे थे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद् के सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि स्कूली बच्चों के माध्यम से मतदान जागरूकता के शानदान परिणाम हासिल हो सकते है। विद्यार्थी अपने अभिभावकों, रिश्तेदारों और आसपास के प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि इस बार मतदान पर्ची के माध्यम से मतदान नहीं होना है। मतदान के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 11 दस्तावेज मान्य किए गए हे। इन्हें दिखाने पर ही मत डालने दिया जाएगा। विद्यार्थी इन दस्तावेजों के बारे में भी जागरूकता फैलाएं। इस अवसर पर क्विज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर विजेताओं केा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय कैलाश चन्द्र लखारा, अति. जिला कलक्टर (शहर) अरविंद सेंगवा, दर्शना शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मतदान जागरूकता के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम आज पटेल मैदान पर आयोजित किया गया। शहर के विभिन्न स्कूलों से प्रभात फेरियाँ निकाली गई। यह प्रभात फेरियाँ पटेल मैदान पर एकत्र हुई। स्कूलों के विद्यार्थी बैंड, मजीरे और लाउड स्पीकर के साथ मतदान जागरूकता के नारे लगाते चल रहे थे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद् के सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि स्कूली बच्चों के माध्यम से मतदान जागरूकता के शानदान परिणाम हासिल हो सकते है। विद्यार्थी अपने अभिभावकों, रिश्तेदारों और आसपास के प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि इस बार मतदान पर्ची के माध्यम से मतदान नहीं होना है। मतदान के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 11 दस्तावेज मान्य किए गए हे। इन्हें दिखाने पर ही मत डालने दिया जाएगा। विद्यार्थी इन दस्तावेजों के बारे में भी जागरूकता फैलाएं। इस अवसर पर क्विज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर विजेताओं केा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय कैलाश चन्द्र लखारा, अति. जिला कलक्टर (शहर) अरविंद सेंगवा, दर्शना शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments