Video : सुष्मिता सेन ने अपनी बेटी अलीशा के साथ किया ऐसा डांस कि देखते रह जाएंगे आप
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री एवं पूर्व मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन भले ही पिछले काफी समय से परदे पर दिखाई नहीं दे रही हो, लेकिन इन दिनों सुष्मिता सेन सोशल साइट पर धूम मचा रही है। सुष्मिता सेन इस बार सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जमकर धूम मचाती हुई दिखाई दे रही है। खास बात ये है कि इसमें वह अकेली नहीं है, बल्कि उनके साथ उनकी स्वीट सी बेटी भी शामिल हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट पर सुष्मिता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक हॉट गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनके साथ उनकी बेटी अलीशा भी डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं।
गौरतलब है कि सुष्मिता अपनी बेटियों के साथ अक्सर काफी वक्त बिताती हैं और उनके साथ मिलकर वह बहुत कुछ करती रहती हैं। हाल ही में सुष्मिता ने फेमस सिंगर ईड सिरीन के पॉपुलर गाने ‘शेप ऑफ यू’ पर अपनी बेटी अलीशा के साथ कुछ ऐसा डांस किया कि देखने वाले बस देखते ही रह गए।
सुष्मिता सेन जब फ्री होती हैं वो सबसे ज्यादा क्वालिटी टाइम अपनी बेटियों के साथ बिताना पसंद करती हैं। उनकी बड़ी बेटी रिनी 15 साल की हैं तो अलीशा अभी 6 साल की हैं। अलीशा को खासकर सुष्मिता जहां जाती हैं अपने साथ ले जाती हैं। अलीशा और रिनी की तस्वीरें सुष्मिता सेन अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहती हैं।
No comments