Breaking News

सड़क खुदाई के लिए रखें जलदाय विभाग से समन्वय : कलेक्टर

अजमेर । जिला कलेक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सड़कों की खुदाई विशेष परिस्थिती में ही करने के निर्देश प्रदान किए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि सड़कों की खुदाई विशेष परिस्थिती में ही की जानी चाहिए। इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के साथ समन्वय आवश्यक है। इसके बिना खुदाई करने पर संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। जिले में महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों के बैंक खाते आधार एवं भामाशाह कार्ड के साथ लिंक होने चाहिए। नरेगा के बकाया भुगतान की स्थिती में सुधार लाया जाए। समस्त बकाया भुगतान तुरंत किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिले में समस्त पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो।

उन्होंने कहा कि जिले में गर्मी के दौरान बिजली की ट्रीपिंग को रोका जाए। साथ ही कम से कम विद्युत कटौती कर आम जन को राहत प्रदान की जाए। टाटा पावर को उपभोक्ताओं से अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूलनें के लिए पाबंद किया जाए। राजस्व लोक अदालत शिविरों के दौरान चिन्हीकृत पालनहार योजना के पात्रा बच्चों को योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवत सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments